Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम में श्रद्धालु अब कर सकेंगे गर्भगृह का दर्शन, इस वजह से लिया गया फैसला
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दौरान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) जाने वाले यात्रियों को लेकर एक बड़ी खबर आई है. अब श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह का दर्शन कर सकेंगे.
Kedarnath Dham: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दौरान केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बीते कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही थी. जिसके बाद अब श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए मंदिर के गर्भगृह में लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है. जिसके बाद अब आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham ) में गर्भगृह का भी दर्शन कर सकेंगे.
समिति के ओर से दी गई जानकारी
केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह खोले जाने की जानकारी श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने दी है. उन्होंने बताया कि दो साल के बाद हो रही इस यात्रा में मई और जून के दौरान रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. हमने श्रद्धालुओं की भारी भीड को देखते हुए सुरक्षा कारणों से गर्भगृह का बंद कर दिया था. लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया है.
क्या बोले अध्यक्ष?
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार 20 जून के बाद से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है. पहले करीब 15 से 17 हजार श्रद्धालु हर रोज दर्शन कर रहे थे. लेकिन अब दो से तीन हजार श्रद्धालु ही हर रोज पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर में हर रोज सुबह 4 बजे और रात को 9 बजे कपाट बंद कर दिए जाते हैं. जबकि बद्रीनाथ धाम में भी रात्री पूजा के बाद रात 9 बजे कपाट पंद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, सपा के पूर्व विधायक 5 जुलाई को BSP में होंगे शामिल