Char Dham Yatra 2022: सरकार की व्यवस्थाओं पर विपक्ष का वार, स्वास्थ्य मंत्री के दावों को बताया झूठा
Uttarakhand News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री धन सिंह रावत के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि यात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2022) में अव्यवस्था के बाद अब सरकार ने मंत्रियों को धामों का प्रभारी बनाया है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से लौटे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) का कहना है कि अब केदारनाथ धाम में सिर्फ उतने ही लोग जा सकेंगे जितने लोगों की ठहरने की व्यवस्था होगी. यदि कोई पंजीकृत है तो उसे व्यवस्था ना होने पर रोका भी जा सकता है. मंत्री धनसिंह रावत एक बार फिर दावा कर रहे हैं कि अब केदारनाथ धाम के आस-पास की व्यवस्था बहुत बेहतर है जबकि और व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावों को झूठा बताया
इसी के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर व पेयजल के लिए पानी की अतिरिक्त पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री धन सिंह रावत के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि आज भी यात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास यात्रा से पूर्व कोई नियोजित प्लान नहीं था जिस वजह से अब तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार पहले से ही चार धाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं तैयार करती तो आज यात्रियों की ना तो मौत होती और ना ही तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती.
तीर्थयात्रियों को हर दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा
आपको बता दें कि केदारनाथ यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना पड़ रहा है. जहां एक ओर केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिसलन भरा रास्ता होने से तीर्थयात्री खाई में गिर रहे हैं वहीं पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आ रही हैं, जबकि कई ऐसे तीर्थयात्री भी हैं जो बीमार होकर घायल हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की मदद से उन्हें एयर लिफ्ट करते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है.अभी तक 21 श्रद्धालुओं के घायल व बीमार होने पर उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है.
Chardham Yatra : यमुनोत्री धाम से लौट रहे यात्री की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह