Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा के शुरूआती चरणों में ही व्यवस्थाएं पटरी से उत्तर गई हैं. स्थिति यह है कि रुद्रप्रयाग से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने के लिये यात्रियों को वाहन नहीं मिल पा रहे हैं. यात्रियों को घंटों तक वाहनों के लिये धूप और प्यास में इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालकों की बदतमीजी से यात्री परेशान हो रहे हैं.


यात्रियों को नहीं मिल पा रहे वाहन


चारधाम यात्रा अपने पुराने रिकार्ड तोड़ती जा रही है. अगर केदारनाथ यात्रा की बात करे तो यात्रा के छठवें दिन ही एक लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ के दर्शनों के लिये जहां यात्रियों का हूजूम उमड़ रहा है, वहीं यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यात्रियों को धाम तक पहुंचने में हो रही है. घंटों तक यात्रियों को वाहन नहीं मिल रहे हैं. वाहनों के लिये रुद्रप्रयाग और गुप्तकाशी में यात्री घंटों तक सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं.


Kedarnath Yatra: केदारनाथ की दुर्गम चढ़ाई पर खतरनाक तरीके से चढ़ता दिखा ट्रैक्टर, लोगों ने उठाए प्रशासन पर सवाल


रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने ये कहा


रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच सटल सेवा में दो सौ के लगभग वाहन चल रहे हैं. जिस कारण दिक्कतें हो रही हैं. परिवहन विभाग और वाहन स्वामियों को अन्य रूटों पर भी वाहन व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही उन्होंने बीते दिन कहा था कि 18 से बीस हजार यात्री प्रत्येक दिन दर्शन कर रहे हैं. यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ने पर दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में केदारनाथ आने वाले यात्रियों को पहले से ही होटल-लॉज बुक कराकर केदारनाथ आना चाहिये. 2019 की तुलना में यात्रियों की संख्या तीन गुना अत्यधिक बढ़ गई है. जो भी यात्री बीमार हैं और वह सोनप्रयाग में अपना चेकअप करा लें. चेकअप कराने के बाद ही वह यात्रा पर जाएं. अभी तक बीस बीमार यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है.


Uttarakhand Char dham Yatra Guidelines: चारधाम यात्रा के लिए लागू हुए नए नियम, जानिए कौन से मंदिर में कितने तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन