Char Dham Yatra 2022: 9.5 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, तय संख्या से तीन गुना ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने बताया है कि चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही 9.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन (Registration) हो चुके हैं.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित चारों धाम की यात्रा मई माह के तीन तारीख से ही शुरू हो चुकी है. तब तीन मई को गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम के कपाट खुले थे. जबकि उसके बाद केदारनाथ (Kedarnath) और फिर बद्रीनाथ (Badrinath) के कपाट खुले. ऐसे में दो साल बाद हो रही इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखी जा रही है. यात्रा के लिए अभी तक बीते दिनों में 9.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
कितने हुए रजिस्ट्रेशन?
तीन मई को शुरु हुई चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखने को मिल रही है. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार ने जानकारी साझा की है. सरकार के ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही 9.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. अब तक जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं. केदारनाथ धाम के लिए अभी तक कुल रजिस्ट्रेशन 3.35 लाख को पार कर चुके हैं. इसके साथ ही सभी चार धामों में निर्धारित क्षमता से तीन गुना अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
Supreme Court से नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी को मिली राहत, गैर जमानती वारंट पर लगी रोक
यात्रा से पहले कितने हुए थे रजिस्ट्रेशन?
बता दें कि 2020 और 2021 में, कोविड प्रतिबंधों के कारण यात्रा बंद कर दी गई थी. ऐसे में कोरोना काल के बाद ये यात्रा दो सालों पर हो रही है. यात्रा शुरू होने से पहले ही 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं सरकार का भी मानना है कि इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का नया रिकार्ड बनेगा. जबकि चारधाम यात्रा के पहले ही दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज रफ्तार में झक्कड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-