Char Dham Yatra 2022: उत्तरकाशी (Uttarkashi) में मंगलवार को अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी इस अवसर पर मौजूद रहे. इस दौरान यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल गए हैं. अब देशभर से आने वाले श्रद्धालु अगले छह महीने तक चार धाम यात्रा कर सकेंगे.
सीएम भी रहे मौजूद
मंगलवार को चार धाम यात्रा की विधिवत शुरूआत हो गई. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए. अब अगले छह महीने तक तीर्थ यात्री चारों धामों की यात्रा कर सकेंगे. मंगलवार सुबह 11:15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:15 बजे खोल दिए गए. इस दौरान पुरोहित ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन ये यात्रा प्ररंभ हुई है. ये यात्रियों के लिए सौभाग्य है कि दो साल बाद यात्रा शुरू हो रही है. कपाट खुलने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे, उन्होंने मां गंगा की आराधना भी की.
UP Weather: यूपी के कई शहरों में लोगों को मिली गर्मी से राहत, गरज के साथ हुई हल्की बारिश
दर्शन करने वालों की संख्या निर्धारित
बता दें कि कोरोना काल के कारण पिछले दो सालों से चार धाम यात्रा बंद रही. जिसके कारण श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा नहीं कर सके. जिसके बाद इस साल चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है. इसको लेकर यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा कोरोना के कारण हर दिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गई है. इस बार यात्रा के दौरान बद्रीनाथ में प्रतिदिन अधिकतम 15,000 श्रद्धालु, केदारनाथ में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में 4,000 तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे. फिलहाल यह व्यवस्था शुरुआती 45 दिनों के लिए की गयी है.
ये भी पढ़ें-
Champawat Bypolls: BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दावा- कोई भी लड़ ले जीत केवल CM धामी की होगी