Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और वहां की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम धामी ने यहां पहुंचने वाली यात्रियों की संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि कोरोना के कारण दो साल के बाद चार धाम यात्रा की शुरुआत की गई इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. केदारनाथ के कपाट खुलने से एक दिन पहले 20,000 से अधिक यात्री पहुंचे थे.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि चार धाम यात्रा पर आने से पहले अपने स्वास्थ्य की जरूर जांच करा लें और पूरी तरह से स्वस्थ हों तभी यात्रा पर आएं.


सीएम पुष्कर सिंह धामी ट्वीट कर कहा कि प्रशासन और मंत्री चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. यह 2 साल के अंतराल के बाद शुरू हुआ. यह हमारे लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि हम होटल मालिकों, कैब ड्राइवरों, टूर गाइडों से मिले. हमें बताया गया कि यहां लगभग डेढ़ महीने पहले बुकिंग की गई थी.  



यात्रियों की संख्या ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड 


सीएम ने कहा कि यात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केदारनाथ के कपाट खुलने से एक दिन पहले 20,000 से अधिक यात्री पहुंचे थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब 21 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन भगदड़ से किसी की मौत नहीं हुई. उन्होंने युवा यात्रियों से अपील की कि वे बूढ़े और जरूरतमंदों को कतार में आगे बढ़ने दें.


उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. मैं सभी से अपील करता हूं कि जब तक वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक अपनी यात्रा (चार धाम यात्रा) शुरू न करें. पहले वीआईपी कैटेगरी में दर्शन होते थे. हमने अब इसे सभी के लिए समान रखा है. अब कोई वीआईपी कैटेगरी नहीं होगा.


इसे भी पढ़ें-


Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश