Char Dham Yatra News: चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में परिवहन विभाग ने अहम फैसला लिया है. किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रिय घटना से बचने के लिए सरकार ने पहाड़ी रास्तों पर 6 घंटे के लिए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर पहाड़ी रास्तों पर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है.परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी.
बता दें लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की मंगलवार से शुरुआत हो रही है. चार धाम पर आने वाले यात्रियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है, तो वहीं सरकार भी यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का यमुनोत्री और गंगोत्री जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
चार धाम यात्रा पर सीएम ने कही यह बात
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यात्रा के लिए सरकार की पूरी तैयारी है. सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी हैं, अब यात्रियों का इंतजार हो रहा है. सीएम ने कहा कि "सरकार हर यात्री के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. उत्तराखंड की संस्कृति अतिथि देवो भवः की रही है. उसी को ध्यान में रखकर यात्रा की शुरुआत की जा रही है."
वहीं सीएम ने मौसम को लेकर कहा कि सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रा में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें:
पति के प्रति बेहद पोजेसिव होती है महिला, दूसरों के साथ शेयर करना सहन नहीं कर सकती- कोर्ट
CM Yogi Uttarakahnd Visit: उत्तराखंड में गुरु को याद कर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखों में आ गए आंसू