Char Dham Yatra 2023 News: उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्य सचिव ने जोशीमठ (Joshimath) आपदा को लेकर कई बातें स्पष्ठ की हैं.  "मुख्य सचिव एस.एस. संधू (Sukhbir Singh Sandhu) ने कहा, कि पिछले कई दिनों से जोशीमठ की स्थिति काफी स्टेबल है. साथ ही यहां पानी का रिसाव भी काफी कम हो गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि जोशीमठ को लेकर आगे क्या किया जाना है. इसको लेकर विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही आगे का फाइनल निर्णय लिया जाएगा."


मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली (Delhi) में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) की जोशीमठ को लेकर एक बैठक हुई थी. वहीं एक बैठक हो भी रही है. सभी विशेषज्ञ जोशीमठ को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के बाद  जोशीमठ को लेकर मास्टर प्लान बनाया जाएगा. वहीं उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए इस बार टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा. प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने इस बात की भी जानकारी दी है.


मुख्य सचिव ने दी ये जानकारी


उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में सभी चार धाम क्षेत्रों में इस बार यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इसके जरिए यात्रियों को कई घंटों लाइन में लगने में परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. इतना ही नहीं यात्रियों को टोकन देते वक्त यह बताया जाएगा कि किस समय वह मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इससे यहां की व्यवस्थाएं भी बेहतर होंगी और यात्रियों को परेशानियां भी नहीं होंगी.


मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा है कि पिछले साल चारधाम यात्रा में इसका सफल ट्रायल किया जा चुका है, इसलिए इसे इस बार इस व्यवस्था को अमल में लाया जा रहा है. बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से हो जाएगी. 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे तो 27 अप्रैल को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.


UP Budget Session 2023: 20 फरवरी से शुरू हो सकता है यूपी विधानसभा का सत्र, 21 को सरकार पेश करेगी बजट