Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा में 100 दिन बाकी, तैयारियों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चार धाम यात्रा की तैयारियों पर बड़ा बयान दिया है. गौर करने वाली बात है कि अब यात्रा में केवल 100 दिन का समय बचा है.
![Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा में 100 दिन बाकी, तैयारियों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान Char Dham Yatra 2023 Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on preparing for the Char Dham Yatra and devotees Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा में 100 दिन बाकी, तैयारियों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/a64415d8310758071fd2b298823e16881674798928245369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां सरकार ने तेज कर दी है. अब यात्रा में करीब 100 दिन शेष हैं. लेकिन इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का यात्रा की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने तैयारियों की चर्चा करते हुए बीते साल हुई यात्रा का भी जिक्र कर दिया.
चार धाम यात्रा पर अपने ताजा बयान में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हम चार धाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इसके शुरू होने में केवल सौ दिन बजे हुए हैं. 2022 में यात्रा को रिकॉर्ड तोड़ संख्या श्रद्धालु पहुंचे थे."
सीएम धामी ने अगले चुनाव पर बयान देते हुए कहा, "बीजेपी कार्यकर्ता सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य के कोने-कोने में जाएंगे. उत्तराखंड 2024 के चुनावों में 2/3 बहुमत हासिल करने में बीजेपी के योगदान की दिशा में काम करेगा."
बदरीनाथ धाम यात्रा की तारीख का एलान
इससे पहले गुरुवार को बदरीनाथ धाम यात्रा की तारीख का एलान होने के बाद सीएम धामी ने कहा, "जय बदरी विशाल. आज बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र, भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल 2023 तय हुई है. प्रभु बदरीनाथ जी से सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगल की कामना करता हूं."
बता दें कि जोशीमठ संकट के बाद यात्रा शुरू होने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद सीएम धामी ने बयान जारी कर यात्रा होने की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था, "चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी जोरशोर से चल रही हैं. वहीं समिति के ओर से बताया गया है कि इस वर्ष 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 बजे गुरु पुष्य योग में कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. जिसके एलान गुरुवार को श्रीबद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय में किया गया था.
"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)