Char Dham Yatra 2024: विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गए हैं. उत्तराखंड के चार धामों में से तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार अक्षय तृतीया के दिन खुल चुके हैं.


बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद भक्तों ने ढोल-नगाड़े बजाए हैं. कपाट खुलने के बाद भक्तों ने उत्सव मनाया. इससे पहले श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं. कपाट खुलने को लेकर बद्रीनाथ मंदिर को पुष्पों से सजाया गया था.



हजारों की संख्या में तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं और लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. दानदाताओं की ओर से जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है. बद्रीनाथ में मौसम सर्द है और पर्वतों पर बर्फ साफ नजर आ रही है. वहीं मंदिर के आसपास और सड़क की बर्फ जमी हुई है और मंदिर खुलते वक्त वहां धूप नहीं निकली हुई थी.



Lok Sabha Election 2024: सपा के इस नेता को सता रहा टिकट कटने का डर, पार्टी कार्यलय जमाया डेरा


क्या बोले मुख्यमंत्री
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- 'आज प्रभु बदरी विशाल के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. जय बदरी विशाल..!'


यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर भद्रकाली मंदिर के पास और बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी में चेक पोस्ट की शुरुआत की है. इससे पहले परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भद्रकाली मंदिर में चारधाम यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए प्रार्थना भी की थी. 


सहायक संभागीय अधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूजा-अर्चना की गई थी. यहां दो चेकपोस्ट भी शुरू किए गए हैं. चेकपोस्ट सुबह 4 से रात दस बजे तक दो पालियों में संचालित होंगे. इस चेकपोस्ट से गुजरने वाले यात्री वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिपकार्ड की जांच के बाद आगे भेजा जाएगा.