Char Dham Yatra: चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, बारिश की चेतावनी के बाद लगी रोक पर आया बड़ा अपडेट
Char Dham Yatra News: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रियों को अपने जगहों पर रुकने की अपील की थी.
Char Dham Yatra Latest News: चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार (8 जुलाई) से चारधाम यात्रा पहले की तरह चलेगी. उत्तराखंड में बारिश के अलर्ट को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर में चारधाम यात्रा को 7 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया था. उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर है.
प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड में मानसून सीजन की बारिश, लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने बड़ा फैसला लिया कि 7 जुलाई को चारधाम यात्रा पर रोक लगाई जाई.
बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था यात्रा
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से गढ़वाल कमिश्नर ने सभी चारधाम यात्रियों से अपने अपने जगहों पर रुकने की अपील की थी. ऐसे में आज हालात थोड़ा सामान्य होने के बाद चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है. दरअसल चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां की गई थी, लेकिन प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से यात्रा को स्थगित कर दिया गया था.
उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्थ
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. कुमाऊं के दो जिलों चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. बारिश की वजह से यहां की स्थिति काफी खराब है.
यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत
चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि बारिश की वजह से सड़कें भी खराब हो गई है. कई जगहों पर पहाड़ के मलबे गिरने की बात सामने आई है. सरकार इसपर लगातार काम कर रही है. ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी से स्पिनर कुलदीप यादव ने की मुलाकात, मिला ये गुरु मंत्र