Char Dham Yatra 2024: 'कुछ परेशानियां हुई लेकिन अब..'चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी की आई पहली प्रतिक्रिया
चारधाम यात्रियों के लिए परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है. यात्रा के शुरु होने से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को लेकर जानिए सीएम धामी ने क्या कहा.
Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में लोगों की परेशानियां बढ़ते ही जा रही है. पिछले कई दिनों से पहाड़ों में लगने वाले जाम ने श्रद्धालुओं के लिए और परेशानी खड़ी कर दी है. कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके अलावा बद्रीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बद्रीनाथ धाम में वीआईपी दर्शन को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. वहीं यात्रा के शुरु होने से अब तक कुल 11 लोगों की भी मौत हो चुकी है. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी.
चारधाम यात्रा के शुरु होते ही पहाड़ों में जाम लगने की खबर आने लगी थी. कुछ जगह तो 24 घंटे से जाम में लोग फंसे हुए थे. गंगोत्री के पास जाम में फंसे श्रद्धालु सड़क किनारे बैठे हुए थे. यहां न उनके लिए खाने की न कोई व्यवस्था है न ही रुकने का. अगर इसी तरह से जाम लगते रहेंगे तो मरने वालों की संख्या बढ़ते चली जाएगी. पिछले साल चार धाम यात्रा में कुल 200 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी.
क्या बोले सीएम पुष्कर धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 10 मई से जो चार धाम यात्रा शुरू हुई. उसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु आए है. धीरे-धीरे यात्रा सामान्य हो रही है.श्रद्धालुओं को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. पिछले दिनों अत्यधिक संख्या के कारण यात्रियों को कुछ परेशानी हुई थी लेकिन अब हमारा पूरा प्रयास है कि यात्रा सुचारू रूप से चले. मैंने अधिकारियों से कहा है कि धरातल पर उतर तक लोगों से उनकी समस्या जानें और उन्हें दूर करें, मैं स्वयं भी जा रहा हूं.
अब तक 4 लाख लोगों ने किए चार धाम के दर्शन
आपको बता दें इस बार चार धाम यात्रा के लिए 26 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनको चार धाम की यात्रा कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन अब तक 11 लोगों की मौत होने से राज्य सरकार पर भी सवाल उठते है. अब तक 4 लाख के आसपास यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं.यमुनोत्री गंगोत्री में यात्रियों को भेजने के लिए 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए है. तो वहीं शासन के द्वारा के अधिकारियों को यात्रा के लिए नियुक्त कर दिया गया है. जो यात्रा पर लगातार नजर बनाए रखेंगे. लेकिन फिर भी लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में इन रास्तों से न जाएं आज, हो सकती है दिक्कत, एडवाइजरी जारी