Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी, श्रद्धालुओं से की ये खास अपील
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया था. इसके बाद खुद निरीक्षण करने का फैसला लिया और चार धाम यात्रा रूट पर पहुंचकर यात्रियों से मुलाकात की.
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 10 मई से चल रही चार धाम यात्रा का निरीक्षण करने खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार (17 मई) मैदान में उतर गए हैं. सीएम धामी आज शुक्रवार को अपने काफिले के साथ बड़कोट पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने बढ़ाकोट पहुंचकर यहां मौजूद चार धाम यात्रा को जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को जाना. इसके साथ ही मौके पर ही उन्होंने तमाम श्रद्धालुओं की परेशानियों को निर्धारित करने का काम किया.
बता दें कि भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियो और रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यात्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देखकर जय श्री राम के नारे भी लगाए और मुख्यमंत्री की जय-जय कार भी की. मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से लगातार उत्तराखंड में चल रहे चार धाम यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे है. इसी क्रम में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया था. इसके बाद खुद स्थल निरीक्षण करने का फैसला लिया और चार धाम यात्रा रूट पर पहुंचकर यात्रियों से मुलाकात की.
क्या बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम तीर्थ यात्रियों से अपील भी की है की भीड़ को देखते हुए अपनी यात्रा का कार्यक्रम थोड़ा आगे कर लें. ताकि आपको भीड़ का सामना न करना पड़े और कई परेशानियों से खुद को दूर रखें. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि किसी बिहार में किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी ना आए तीर्थ यात्रा हमारे लिए एक उत्सव जैसी है और उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा करना हमारा सौभाग्य है इसलिए तीर्थ यात्री यह हमारे लिए देवतुल्य हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान! कहीं आप भी तो नहीं हो गए झूठ का शिकार?