Char Dham Yatra 2024: चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप की शुरुआत, इनके लिए जरूरी होगी जांच
Char Dham Yatra News: चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एक खास ऐप की शुरुआत की गई है. इस पर सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना होता है.
![Char Dham Yatra 2024: चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप की शुरुआत, इनके लिए जरूरी होगी जांच Char Dham Yatra 2024 E Swasthya Dham app launched by Health Department and Wish Foundation ann Char Dham Yatra 2024: चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप की शुरुआत, इनके लिए जरूरी होगी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/2cd5c11e8cffe57687614f35af680ce31716297043455664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra News Today: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और विश फाउंडेशन की तरफ से ई-स्वास्थ्य धाम ऐप की शुरुआत की गई है. बताया जाता है कि इस ऐप ने कार्य करना शुरू कर दिया है.
इस एप पर श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी देनी होगी. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण के दौरान अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए जागरूक किया जाए.
50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य
सचिवालय में सोमवार को स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग की बैठक के दौरान इस ऐप के संबंध में जानकारी दी गई. बताया गया कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण पोर्टल पर इस एप को रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की जांच अनिवार्य की गई है.
मुख्य सचिव ने कहा कि यदि श्रद्धालुओं की तरफ से अपनी बिल्कुल सही मेडिकल हिस्ट्री पंजीकरण के दौरान उपलब्ध कराई जाती है तो इससे प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठीक और सही समय पर इलाज भी मिल सकेगा.
तीर्थ यात्रियों को समय पर इलाज देने का है उद्देश्य
वहीं प्रशासन को भी अपने चिकित्सा संसाधनों को बेहतरीन प्रबंधन करने में आसानी होगी. बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारी निर्बाध रूप से पहुंचाने के लिए ऐप को लगातार अपडेट भी किया जाएगा ताकि समय समय पर ठीक और अच्छी सुविधा यात्रियों को मिलती रहे.
राज्य सरकार यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार कर रही है, ताकि किसी भी आपातकाल में यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को सही और समय पर इलाज मिल सके. इसके लिए ये ऐप काफी सुविधाजनक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Watch: आजमगढ़ में मंच पर भोजपुरी बोलती नजर आईं डिंपल यादव, देवर धर्मेंद्र यादव ने शेयर किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)