Uttarakhand News: चारधाम यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है.


अपने पत्र में रतूड़ी ने अपने समकक्षों को जनता को अनिवार्य पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण राज्य सरकार को चारधाम यात्रा के प्रभावी प्रबंधन में मदद मिली है.


10 जून तक वीआईपी दर्शन पर रोक


मुख्य सचिव ने अनुरोध किया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या के मद्देनजर सुविधा की दृष्टि से 10 जून तक गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य वीआईपी धामों के दर्शन के लिए न आएं. इससे पहले, राज्य सरकार ने 25 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगायी थी जिसे बाद में 31 मई तक बढ़ा दिया गया.


अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन


दस मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 13.84 लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं. अब तक केदारनाथ में 5,70,465, बदरीनाथ में 3,20,773, यमुनोत्री में 2,50,826 और गंगोत्री में 2,42,624 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.


सीएम धामी ने खुद संभाला है मौर्चा


बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को शुरू हुए 20 दिन से अधिक हो गए हैं और चारों धामों के कपाट खुलते ही उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ पहुंच रहे हैं. इस वजह से है प्रशासन की तमाम व्यवस्था लड़खड़ा गई हैं. जिसे लेकर खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है और अपने विश्वसनीय और सबसे ज्यादा अनुभवी अधिकारियों को इस यात्रा को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.


रामनगरी में गर्मी ने मचाई त्राहि-त्राहि, अयोध्या में आसमान से बरसी आग तो श्रद्धालु हुए बेहाल