Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की चेकिंग कई सीमावर्ती इलाकों में की जा रही है. इसी क्रम मैं हरिद्वार जिले मे लगातार पुलिस के चंगुल मे फर्जी पंजीकरण करने वाले गिरोह फँसते हुए नजर आ रहे है चारधाम यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है.मध्य प्रदेश से बस में सवार होकर चारधाम यात्रा के लिए जा रहे 50 श्रद्धालुओं का एक मामला सामने आया है. जिनका पंजीकरण जांच में फर्जी पाया गया. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर थाना क्षेत्र के सुनाला गांव निवासी उमराव सिंह ने बीते शनिवार की रात मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ 50 श्रद्धालु बस में सवार होकर चारधाम यात्रा के निकले थे. इस बीच उन्होंने चारधाम यात्रा के पंजीकरण के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया था. जिसने बताया था कि वह सभी लोगों का चारधाम यात्रा का पंजीकरण करवा देगा. उस व्यक्ति ने छह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन छह हजार रुपये ट्रांसफर करवाए थे. साथ ही पंजीकरण की पीडीएफ बनाकर उनके मोबाइल पर भेज दी थी.
क्या बोले एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल
सभी तीर्थ यात्री शनिवार शाम जब नारसन बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने पंजीकरण की जांच की जांच में पंजीकरण फर्जी पाया गया. मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करने के साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
31 मई तक सभी तरह के रजिस्ट्रेशन है बंद
पंजीकरण फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने पूरी बस को नारसन बॉर्डर पर ही रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया. इस बीच बस में सवार श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. परंतु बाद में सभी श्रद्धालुओं के पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली और पुलिस ने उन्हें आगे के लिए रवाना किया आपको बता दे की राज्य सरकार ने 31 मई तक सभी तरह के रजिस्ट्रेशन बंद किए हुए है. ऐसे में कई लोग चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ठग रहे है. अब तक दर्जन भर से अधिक लोग इस मामले में पकड़े जा चुके है.
ये भी पढ़ें: C-Voter के फाउंडर का दावा- 'BJP को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा, इन सांसदों की स्थिति अच्छी नहीं'