Char Dham Yatra 2024: कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, 22 लाख से अधिक भक्तों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
Uttarakhand Char Dham Yatra News: चारधाम यात्राके लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं. केदरानाथ के लिए अब तक लाखों भक्तों ने पंजीकरण करवाया है. यात्रा को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है.
Uttarakhand Char Dham Yatra News 2024: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा कल से शुरू होने वाली है. चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे. वहीं 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं चारधाम यात्रा के लिए बुधवार 8 मई तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
सबसे अधिक केदारनाथ के लिए 7,60,254 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं यमुनोत्री धाम के लिए तीन लाख 44 हजार 150 रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं, जब की गंगोत्री धाम के लिए तीन लाख 91 हजार 812 और केदारनाथ धाम के लिए 7 लाख 60 हजार 254 और बद्रीनाथ धाम के लिए छह लाख 58 हजार 486 पजीकरण कराए हैं.
मूसलाधार बारिश से रास्ते बंद
साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होने से राज्य सरकार ने एक बार फिर से सभी अधिकारियों यात्रा में साधा रहने को कहा है. कल रात हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह रास्ते बंद हुए, जिनको खोलने का काम जारी है. कहीं- कहीं घरों तक मलबा पहुंच गया है. इस सब को देखते हुए ही यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
55 लाख यात्रियों ने की था यात्रा
पिछले साल चारधाम यात्रा में 55 लाख से अधिक यात्रियों ने चार धाम यात्रा की थी. इस बार ये आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी विभागों को सत्र रहने को कहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिए हैं.