Uttarakhand Char Dham Yatra News 2024: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर एबीपी की खबर का बड़ा असर हुआ है. आज कुमाऊं आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक के बाद कई अधिकारियों को उत्तरकाशी के लिए रवाना किया है, जिसमें आईएएस आर राजेश कुमार, आईएएस बंसी धर तिवारी और आईएएस मीनाक्षी सुंदरम शामिल हैं.
आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने कई अहम जानकारियां मीडिया से साझा की है. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने चारधाम यात्रा को लेकर आज प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 26 लाख 73 हजार 519 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं, जिनमें से 2 लाख 74 हजार श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके हैं. साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा में पिछली बार की तुलना में करीब दो गुना अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं.जिसके चलते यात्रा में अधिक दबाव बढ़ा है.
दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की होगी चेकिंग
आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या का यह भी कारण है कि जिन श्रद्धालुओं की दर्शन तिथि दूर है वह भी उस तिथि से पूर्व दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब चेकिंग भी की जाएगी. श्रद्धालुओं से भी अनुरोध है कि अपनी दर्शन की तिथि पर ही दर्शन करें.
अब तक 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है
विनय शंकर पांडेय बताया कि अभी तक यात्रा के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से लगातार हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु मना करने के बाद भी यात्रा कर रहे हैं.
चारधाम यात्रा से पहले सीएम धामी दिए थे ये निर्देश
चारधाम यात्रा से पहले सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक ली थी. बैठक में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम, पेयजल संकट से निपटने के साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की थी. समीक्षा बैठक में शासन के उच्च अधिकारी वर्चुअली देहरादून से उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने, वनाग्नि के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने, जल संरक्षण और संवर्धन के साथ चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियों को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी सीट से श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, भावुक होकर कहा- 'राजनीति मेरे बस की बात नहीं'