Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शनिवार को नैनीताल (Nainital) पहुंचे. सीएम धामी ने कहा कि उन सुझाव को लेकर हम आगे बढ़ेंगे और 2025 में एक आदर्श राज्य बने इसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं. हमारे यहां इन दिनों यात्रा का सीजन चल रहा है. यात्रा अच्छी तरह हो इसको लेकर हम कार्य कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा को चलाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं, सरकार के साथ सब की जिम्मेदारी है. यात्रा को अच्छा चलाएं और हमने सब से अनुरोध किया है कि स्वास्थ रिपोर्ट के बाद ही यात्रा करें. जो भी अभी तक मृत्यु हुई है, वह भगदड़ से नहीं हुई है.
सीएम की अपील
नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी में कहा उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. चारधाम यात्रा में यात्रियों की मौत अवस्थाओं के चलते नहीं बल्कि यात्रियों के खराब स्वास्थ्य के चलते हुई है. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी के सहयोग की अपील करते हुए कहा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु मेडिकल चेकअप और डॉक्टर से सलाह लें. उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन कराए ताकि उन्हें असुविधा न हो.
किनसे लिया सुझाव?
सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य अतिथि गृह में आयोजित बजट पर संवाद-सुझाव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने नैनीताल पहुचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री नैनीताल क्लब में बजट पर संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य का बजट तैयार करने के लिए स्टेक होल्डर, व्यापार मंडल, उधोगपतियों, परिवहन और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे. सीएम ने कहा इन सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-