Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा ने सरकारी कुप्रबंधन की खोली पोल, VIP एंट्री पर तीर्थयात्रियों का फूटा गुस्सा
Char Dham Yatra News : उत्तराखंड (Uttrakhand) में चार धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं (Pilgrims) को कुव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है.
Char Dham Yatra News : चार धाम यात्रा को शुरू हुए 1 हफ्ते का वक्त हो चुका है लेकिन अब तक उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Govt) चार धाम यात्रा के लिए जरूरी व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाई है. बड़े-बड़े दावों के बाद भी सरकार की सारी व्यवस्थाएं लचर नजर आ रही हैं. अब अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि भीड़ को प्रबंधित (Crowd Management) करने के लिए योजना बनाई जा रही है. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रद्धालु पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.
बताया गया कि बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद भी पुलिस के अधिकारी खुद वीआईपी गेट से दर्शन कर रहे हैं. इसके विरोध में तीर्थयात्रियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ऐसे में साफ जाहिर है कि जहां पुलिस को यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनानी है, वहां वे खुद अपनी सुविधा देख रहे हैं. यह हालात चारों धामों में है जहां यात्री बेहाल हैं.
यमुनोत्री में भी और खराब हो रहे हालात
वहीं, यमुनोत्री धाम में भी हालात और भी खराब होते नजर आ रहे हैं. 6 किलोमीटर के रास्ते में पैदल यात्रियों केसाथ घोड़े- खच्चर पालकी वाले भी चल रहे हैं जिससे यात्रियों को चलने के लिए बड़ी मुश्किल से जगह मिल पा रही है. दरअसल, यहां घोड़ों के लिए कोई पड़ाव नहीं है और लगातार घोड़ों के चलने से यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है.
मामले पर अब राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, 'इस बार चारों धामों में यात्रियों की संख्या बीते वर्षों की अपेक्षा ज्यादा रहेगी, इसका अनुमान पहले ही लगाया गया था. ऐसी स्थिति में सरकार भी सभी व्यवस्थाओं को प्रबंधित करने में जुटी हुई है.'