चार धाम यात्रा: 4 दिन में शुरू होगी केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही, मात्र 3 KM से हटानी है बर्फ
प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल रहने की संभावना है, जिससे कार्य समय पर पूरा होने की उम्मीद है.

Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से जारी है. प्रशासन के अनुसार, अगले 4 दिनों में बर्फ हटा दी जाएगी और यात्री आवाजाही शुरू हो जाएगी. इस बार रामबाड़ा से लिनचोली तक केवल 3 KM के क्षेत्र में ही कम बर्फ जमी थी, जिसे पूरी तरह हटा दिया गया है. हालांकि, लिनचोली से केदारनाथ के बीच पैदल मार्ग पर अब भी 2 से 3 फीट तक बर्फ जमी है, जबकि ग्लेशियर प्वाइंट पर 8 से दस फीट तक बर्फ है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीमें केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी हैं. अब तक रामबाड़ा से बड़ी लिनचोली होते हुए कुबेर गदेरे तक छह किलोमीटर के हिस्से से बर्फ हटा दी गई है. शेष तीन किलोमीटर हिस्से से भी अगले चार दिनों में बर्फ हटा दी जाएगी. इसके बाद धाम में घोड़ा-खच्चर के माध्यम से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति शुरू हो सकेगी.
आठ से दस फीट तक बर्फ जमी
इस वर्ष पैदल मार्ग पर अपेक्षाकृत कम बर्फबारी हुई है, जिससे सफाई कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. हालांकि, ग्लेशियर प्वाइंट पर आठ से दस फीट तक बर्फ जमी है, जिसे काटकर रास्ता बनाया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि भारी मशीनों और मजदूरों की सहायता से यह कार्य पूरा किया जा रहा है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि मार्ग से बर्फ हटते ही केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण संबंधी सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी. बर्फ हटाने का कार्य पूरा होते ही केदारनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से धाम तक पहुंच सकेंगे.
सभी तैयारियों को अंतिम रूप
प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल रहने की संभावना है, जिससे कार्य समय पर पूरा होने की उम्मीद है. उत्तराखंड सरकार और प्रशासन यात्रा से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. मार्ग की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बलों और चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि यात्रा शुरू होने के बाद मार्ग की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासनिक टीमें लगातार सक्रिय हैं. अगले कुछ दिनों में मार्ग पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है, जिससे यात्रा को सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
