चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर हुए शुरू, VIP दर्शन पर 10 जून तक है रोक
Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने 1 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यात्रियों की संख्या अब बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. अब तक 75 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
Char Dham Yatra Updates: उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी, जिसमें लाखो की संख्या में तीर्थ यात्री चारो धामों के दर्शन के लिए आ रहे हैं. उत्तराखंड के चारो धामों में अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी खोल दिया गया है, जिसके बाद हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री लगातार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वहीं 10 जून तक सभी प्रकार के वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई गई है. ताकि यात्रा में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा है. चारधाम यात्रा अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 2 जून तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ इस प्रकार है.
केदारनाथ-06,27,213
बद्रीनाथ-03,79,042
यमुनोत्री-02,85,631
गंगोत्री-02,75,210
हेमकुंट साहिब-23,425
इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
2 जून तक चारधाम यात्रा में चारो धामों में कुल 15 लाख 67 हजार 096 श्रद्धालु कर चुके हैं. दर्शन केदारनाथ में 2 जून तक 6 लाख 27 हजार 213 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन किए वहीं बद्रीनाथ में 3 लाख 79 हजार 042, यमुनोत्री में 2 लाख 85 हजार 631 और गंगोत्री में 2 लाख 75 हजार 210 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन किए, जबकि सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में 15 हजार 718 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन किए हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
वहीं राज्य सरकार ने अब 1 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यात्रियों की संख्या अब बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछली बार चारधाम यात्रा में 56 लाख तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए थे. वहीं इस बार ये आंकड़ा टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस बार एक अनुमान के अनुसार लगभग 75 लाख लोग चारो धामों में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. इसको लेकर राज्य सरकार लगातार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां कर रही है. वहीं कई विभाग चारधाम यात्रा के लिए विशेष इंतजामों में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री धामी भी लगातार यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार यूपी में ये काम करने जा रहा ECI, चुनाव आयुक्त ने दी बड़ी जानकारी