Rudraprayag News: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव सीतापुर में यात्री बाबा केदार के भरोसे हैं. यहां यात्रियों को भारी गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. सीतापुर पार्किंग में एक सप्ताह पुरानी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और इस गंदगी के पास ही यात्री अपनी रात गुजारने के साथ ही खाना बनाकर खा रहे हैं.


यात्री गंदगी के बीच खाना बनाने को मजबूर
बता दें कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के दावे धरातल पर नहीं उतर पाए हैं. जहां पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दिया जा रहा है. वहीं केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सीतापुर में स्वच्छ भारत अभियान के दावों की पोल खुल रही है. सीतापुर केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है. केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के वाहन यहीं पार्क होते हैं, लेकिन पर्यटन विभाग की इस पार्किंग में कई दिन पुरानी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. इस गंदगी में यात्री जहां खाना बना रहे हैं, वहीं अपनी रात गुजारने को भी मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में यहां महामारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है. केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री भी इस व्यवस्था से खुश नहीं हैं और उनमें भारी आक्रोश है. 


Rudraprayag: साइकिल से बाबा केदार की यात्रा कर रहे महाराष्ट्र के शिवाजी, 12 हजार किलोमीटर की कर चुके हैं यात्रा




मामले पर क्या कहा जिला पंचायत अध्यक्ष ने
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने बताया कि केदारनाथ आपदा से पहले सफाई व्यवस्था का जिम्मा जिला पंचायत के पास था और यात्रा पड़ावों में फैली गंदगी को हर दिन साफ किया जाता था. मगर आपदा के बाद से पूरी व्यवस्थाएं जिला पंचायत से हटाकर जिला प्रशासन को सौंपी दी गई थी. ऐसे में अव्यवस्थाएं फैल गई हैं और समय से कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और उन्हें जगह-जगह मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को समय रहते व्यवस्थाओं में सुधार लाने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand: चंपावत के स्कूल में मिड-डे मील को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जानें- पूरा मामला