Uttarakhand News: जल्द ही श्रीनगर-कोटद्वार नेशनल हाईवे (Srinagar-Kotdwar National Highway) और मलेथा-टिहरी (Maletha-Hiari NH) नेशनल हाईवे डबल लेन होने जा रहे हैं. वहीं श्रीनगर-नजीबाबाद नेशनल हाईवे को भी सरकार भारत माला सड़क योजना (Mala Sadak Yojana) के तहत जोड़ रही है. इसके लिए केंद्र से बजट भी जारी कर दिया गया है और डीपीआर को भी मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही इस रोड के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इन दोनों सड़कों के बन जाने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का समय पहले से ज्यादा बचेगा.


शुरू होगा चौड़ीकरण का काम
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग खंड एनएच को मलेथा-टिहरी नेशनल हाईवे की डीपीआर बनाने के लिए कहा है. जिसको लेकर नेशनल हाइवे ने कंसलटेंसी कंपनी को इस हाईवे की डीपीआर बनाने को दे दिया है. इस सड़क पर भी डबल लेन का काम शुरू कर दिया जायेगा. लोक निर्माण विभाग को सड़क परिवहन मंत्रालय ने श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क को डबल लेन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अंतर्गत डीपीआर को मंजूरी दे दी गयी है. सड़क को बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. अब इस सड़क को चौड़ा करने का अनुबंध किया जा रहा है. जल्द इस सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा. 


Prayagraj News: संगम की लहरों पर बनेगा उत्तर भारत का पहला 'फ्लोटिंग रेस्तरां', जानें- क्या होगी खासियत?


चार धाम यात्रा जाने में समय की होगी बचत
इसके साथ-साथ मलेथा से लेकर बाटाघाट तक भी रोड को डबल लेन किया जाना है. इसके लिए भी केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है. लोक निर्माण विभाग ने एक कंपनी से इसकी डीपीआर बनाने के लिए अनुबंध किया है. इन दोनों सड़कों के बन जाने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का समय पहले से ज्यादा बचेगा. इसके साथ ही एनएच-58 पर वाहनों का दबाव भी कम होगा. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अनुबंध होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. साथ ही मलेथा से लेकर बाटाघाट तक केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है. डीपीआर के लिए अनुबंध कर दिया गया है. वित्तीय स्वीकृतियों के बाद जल्द इस सड़क पर भी कार्य शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, यहां चेक करें Gold-Silver के ताजा रेट