Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसी ही एक मुसीबत दोबारा आन पड़ी है. दरअसल कर्णप्रयाग (Karnprayag) पंचपुलिया (Panchpuliya) के पास पहाड़ों से पत्थर गिरने के बाद बद्रीनाथ हाईवे 7 (Badrinath Highway 7) पर यातायात बाधित हो गया. इस हाईवे से आने-जाने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस रास्ते से बद्रीनाथ यात्रा का रास्ता बंद कर दिया गया है और हाईवे को खोलने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. 


चार धाम में अव्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवाल


उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से लौटे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अब केदारनाथ धाम में सिर्फ उतने ही लोग जा सकेंगे जितने लोगों की ठहरने की व्यवस्था होगी. यदि कोई पंजीकृत है तो उसे व्यवस्था ना होने पर रोका भी जा सकता है. मंत्री धनसिंह रावत एक बार फिर दावा कर रहे हैं कि अब केदारनाथ धाम के आस-पास की व्यवस्था बहुत बेहतर है जबकि और व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही है. इसी के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर व पेयजल के लिए पानी की अतिरिक्त पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है.


Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान


नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दोवों को बताया झूठा


वहीं दूसरी तरफ पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री धन सिंह रावत के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि यात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास यात्रा से पूर्व कोई नियोजित प्लान नहीं था जिस वजह से अब तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार पहले से ही चार धाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं तैयार करती तो आज यात्रियों की ना तो मौत होती और ना ही तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती. 


Char Dham Yatra 2022: सरकार की व्यवस्थाओं पर विपक्ष का वार, स्वास्थ्य मंत्री के दावों को बताया झूठा