Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा की है तैयारी तो हो जाएं सावधान, श्रद्धालुओं को ऐसे चूना लगा रही ट्रैवेल एजेंसियां
Char Dham Yatra: केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को ट्रेवल एजेंसियां फर्जी पंजीकरण देकर रवाना कर रही हैं. मामले में पुलिस ने एक ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है.
Char Dham Yatra: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को ट्रेवल एजेंसियां (travel agencies) फर्जी पंजीकरण देकर रवाना कर रही हैं. श्रद्धालुओं को पुलिस के द्वारा रोके जाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और फर्जी पंजीकरण के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. मामले में पुलिस ने एक ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है.
ठगी का शिकार बन रहे श्रद्धालु
बता दें कि केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. हजारों की संख्या में बाबा के दरबार में भक्त पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसे भक्त हैं जो बिना पंजीकरण के ही यहां पहुंच रहे हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से पंजीकरण कराने के बाद यात्रा पर आने को कहा जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो ट्रेवल एजेंसी के हाथों ठगकर यात्रा कर रहे हैं और उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
जांच के दौरान मिला फर्जी पंजीकरण नंबर
गंगोत्री-यमुनोत्री से केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे गुजरात के यात्रियों के एक दल को पुलिस ने मयाली बैरियर पर पंजीकरण जांच के लिए रोका. इस दौरान पाया गया कि यात्रियों का पंजीकरण नंबर फर्जी है. जिस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन केदारनाथ यात्रा के लिए बीआईजेड-क्यूआरटीई-एस ट्रेवल कंपनी से पंजीकरण कराया था. जिसके लिए उन्होंने धनराशि भी संबंधित खाता में ऑनलाइन जमा की.
ट्रेवल एजेंसी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों ने जिस ट्रेवल एजेंसी से ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, वह फर्जी है. साथ ही कंपनी के जो नंबर हैं, उन पर बातचीत भी नहीं हो पा रही है. एजेंट सहित अन्य संबंधित कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष फर्जी पंजीकरण का यह पहला मुकदमा है.
यह भी पढ़े-