Uttarakhand News: बद्रीनाथ (Badrinath) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है. उत्तराखंड में कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग (Highway) पर बैली ब्रिज (Bailey Bridge) निर्माण का कार्य पूरा होने से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. राजमार्ग का यह हिस्सा एक महीने से बंद था. अब बैली ब्रिज बन जाने से स्थानीय लोगों में भी खुशी है.



बता दें कि विगत 12 मई को संसारी के नजदीक कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पुश्ता टूटने से बंद हो गया था, जिसके बाद यहां पर पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू किया गया. लेकिन निर्माण के बीच में ही पुश्ता टूट गया था. स्थानीय लोगों ने इसके बाद केदारनाथ राजमार्ग पर कुंड में चक्का जाम किया था. लोगों के विरोध के बाद राजमार्ग पर 7 जून को बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसके पूरे हो जाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.


Akhilesh Yadav के बाद अब Ajay Lallu ने भी योगी सरकार पर साधा निशान, बोले- 'सरकार खुद कंगारू कोर्ट बन गई'


इन मुश्किलों का सामना कर रहे थे लोग


राजमार्ग के बंद होने से बद्रीनाथ, मदमहेश्वर एवं तुंगनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी. वन पंचायत सरपंच पवन राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा एवं व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट ने कहा कि एक महीने बाद राजमार्ग पर आवाजाही शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि राजमार्ग के बंद होने से क्षेत्र का तीर्थाटन व्यवसाय ठप पड़ गया था. केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ, मदमहेश्वर व तुंगनाथ जाने वाले तीर्थयात्री खासे परेशान थे. अब राजमार्ग पर आवाजाही शुरू होने से यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.


ये भी पढ़ें -


Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में पहले बच्चे को लिया गोद, फिर करा दिया खतना, एक गिरफ्तार