Tourism Department Starts Token For Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए रोजाना हजारों की संख्यां में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग अब सभी धामों पर टोकन व्यवस्था (Token System) शुरू करने जा रहा है. इसका फायदा यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए को होगा. यात्रियों को टोकन दिए जाने के बाद उन्हें धाम में लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और न ही भगवान के दर्शनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ेगा. 

पर्यटन विभाग शुरू करेगा टोकन


प्रदेश में इस बार कोरोना के दो साल बाद पूरी तरह से चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में प्रशासन पर अव्यवस्था के भी आरोप लग रहे हैं. कई यात्रियों ने यात्रा के दौरान परेशानियों की बात कही है जिसके बाद अब पर्यटन विभाग सतर्क हो गया है और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इसका सैंपल भी तैयार कर लिया गया है. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि विभाग सभी यात्रियों के लिए एक स्ट्रिप बैंड तैयार कर रहा है और जिस पर एक नंबर अंकित होगा. जिसके बाद यात्रियों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. 


Uttarakhand News: गैरसैंण में 7 जून से शुरू होगा बजट सत्र, धामी सरकार ने आम लोगों से की बजट को लेकर चर्चा


भक्तों को लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़ा


यात्री अपने टोकन नंबर के हिसाब से ही दर्शन कर पाएंगे. जिन लोगों को लाइन में खड़े होने में असुविधा हो रही है इस नंबर के जरिए उन सभी को राहत मिल पाएंगी. प्रदेश में चारों धामों में से सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है. हर दिन यहां बाबा के दर्शनों के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइनों में में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


 Dehradun News: तीन सालों में देहरादून को मिलेगी खास सौगात, दो रूटों पर मेट्रो नियो चलाने की तैयारी