Chardham Yatra 2021: केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए बिना ई-पास के पहुंच रहे हैं हजारों यात्री, हो रही है परेशानी
Kedarnath Dham: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बिना ई-पास वाले अधिकांश यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है.
Uttarakhand Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बाबा भोले नाथ का दर्शन करने के लिए बिना ई-पास (e-pass) के आ रहे यात्रियों के लिए सोनप्रयाग (Sonprayag) में वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों को तुंगनाथ (Tungnath), कालीमठ (Kalimath) समेत तमाम धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भेजा जा रहा है. जिस दिन ई-पास वाले यात्री पूरी संख्या में नहीं आ रहे हैं, उसके दूसरे उन यात्रियों के स्थान पर सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों के ऑफलाइन पास (Offline Pass) बनाकर केदारनाथ (Kedarnath) भेजा जा रहा है.
लगातार बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अधिकांश तीर्थ यात्री बिना ई-पास के ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में बिना ई-पास वाले अधिकांश यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. कई तीर्थ यात्री जबरन सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग तक पहुंच रहे यात्रियां के लिए प्रशासन ने वेटिंग रूम की व्यवस्था की है. जिन यात्रियों के ई-पास बुक हैं और वो केदारनाथ धाम नहीं पहुंच रहे हैं तो ऐसे सोनप्रयाग में इंतजार कर रहे यात्रियाों का ई-पास बनाकर केदारनाथ भेजा जा रहा है. हालांकि, केदारनाथ धाम जाने वाले बिना ई-पास वाले यात्रियों की संख्या हजारों में है.
यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि बिना ई-पास के पहुंच रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. ऑफलाइन पास उपलब्ध होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो यात्री बिना ई-पास के पहुंच रहे हैं, उन यात्रियों को तृतीय केदार तुंगनाथ आदि धार्मिक स्थलों की यात्रा भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वो बिना ई-पास के यात्रा पर ना पहुंचे.
ये भी पढ़ें: