(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में नहीं बढ़ेगा बसों का किराया, चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने किए खास इंतजाम
Chardham Yatra 2022: 3 मई यानि अक्षय तृतीय के दिन चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद सरकार ने बस का किराया नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है.
Chardham Yatra 2022: पूरे देश में जहां पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कई राज्य सरकारों ने भी अपने सार्वजनिक परिवहन के किरायों में बढ़ोतरी पर विचार शुरू कर दिया हैं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी राज्य सरकार को किराया बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया हैं जिस पर विचार के बाद फिलहाल इस पर रोक लगा दी गयी हैं.
चारधाम यात्रा के दौरान नही बढ़ेंगे किराया
उत्तराखंड परिवहन विभाग ने बढ़ते डीजल के दामों के बीच किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया हैं जिस पर राज्य सरकार ने विचार के बाद रोक लगा दी हैं, राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा विभाग के तरफ से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव आया हैं लेकिन अभी किराया नही बढ़ाया जाएगा. जनता और चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर बढ़े किराया का बोझ राज्य सरकार नहीं डालेगी. लेकिन जिस तरह से डीजल के दाम बढ़ रहे है उससे दूसरे विकल्प यानी कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने की कोशिश रहेगी.
UP Political Update: बढ़ती महंगाई बन रहा है विपक्ष का बड़ा हथियार, देखिये सड़कों पर अनोखा प्रदर्शन
100 करोड़ के घाटे में है परिवहन निगम
उत्तराखंड परिवहन निगम 100 करोड़ रुपये के घाटे में हैं, नए परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा हमें इस घाटे को बिना जनता पर बोझ डाले कम करना हैं, मेरा लक्ष्य हैं अगले तीन माह में इस घाटे को खत्म किया जाए या भारी कमी लाई जाए. हम लगातार अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी जोर दे रहे हैं. जिससे डीजल के बढ़ते दामों से बचाव हो सकें.
अभी किराया बढ़ाने का विचार नहीं
परिवहन विभाग की तरफ से भले ही किराया बढ़ाने का प्रस्ताव आया हो लेकिन परिवहन मंत्री का कहना हैं अभी किसी भी तरह से किराया बढ़ाने का विचार नही हैं. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा. साथ ही चारधाम यात्रा के बाद भी किराया ना बढ़े इसको लेकर हम काम कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी हैं आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई हैं, 22 मार्च के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 रुपये के करीब बढोत्तरी हो चुकी हैं.