Chardham Yatra 2022: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा में आये दिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में जहां स्थानीय लोगों का खूब व्यापार चल रहा है, वहीं प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है. अब तक 26 दिनों की यात्रा में साढ़े चार लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और माना जा रहा है कि एक माह पूरा होने तक पांच लाख का आंकड़ा पार हो जायेगा. बता दें कि छः मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोल दिये गये थे. शुरूआत से लेकर अब तक 15 से 18 हजार तीर्थयात्री हर दिन बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. हालांकि बीच में मौसम खराब रहने के कारण तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा. लेकिन मौसम का यात्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ा. मौसम साफ होते ही भारी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे और अब तक साढ़े चार लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
तीर्थयात्रियों के लिए की गई ये सुविधाएं
केदारनाथ भगवान के दरबार में पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा से लेकर घोड़े-खच्चर एवं डंडी-कंडी की सुविधा है. जबकि पैदल चलकर भी हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दरबार में पहुंचते हैं. तीर्थयात्रियों के लिए नारायणकोटी, फाटा, शेरसी, बड़ासू, सोनप्रयाग व जाखधार से हेलीकॉप्टर की सुविधा मिल रही है. गौरीकुंड से घोड़े-खच्चर व डंडी-कंडी की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा ऐसे आस्थावान भक्त भी हैं. जो 18 किमी पैदल चलकर बाबा केदार के दरबार में पहुंचते हैं. बाबा केदार के प्रति भक्तों की असीम आस्था देखने को मिलती है.
श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जा रही है : अमरदेई शाह
जिला पंचायत अमरदेई शाह ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जा रही है. व्यवस्थाओं में काफी तेजी से सुधार आ रहा है. पैदल मार्ग पर फैली गंदगी को दूर किया जा रहा है. पेयजल और बिजली की आपूर्ति भी निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि दूर संचार व्यवस्था को पैदल पड़ाव से लेकर केदारनाथ धाम तक दुरूस्त किया गया है. यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है और वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं.
प्रशासन ने यात्रा मार्गो पर की ये व्यवस्था
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं ठीक कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि अब तक बाबा केदार के दरबार में साढ़े चार लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और उम्मीद है कि एक माह पूरा होने तक पांच लाख का आंकड़ा पार हो जायेगा. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से यात्रा मार्गो पर बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्थाएं की गई हैं.
यह भी पढ़े-
Prayagraj: प्लेटफॉर्म में ट्रेन से नीचे गिरा यात्री, रेलवे सुरक्षाबल के जवानों ने बचाई जान