Medical Facility In Kedarnath: केदारनाथ यात्रियों के लिए बेहतर हुई मेडिकल सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया इस नई सेवा का उद्घाटन
Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने केदारनाथ में डिजिटल एक्सरे लैब का शुभारंभ किया. सिक्स सिग्मा और स्टार फाउंडेशन की तरफ से यहां ये सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
Kedarnath Dham: लंबे वक्त के बाद चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत हुई है. वहीं श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और अभी तक रिकॉर्ड श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं सरकार की तरफ से भी यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं. केदारनाथ में डिजिटल एक्सरे लैब का शुभारंभ किया गया है. सिक्स सिग्मा और स्टार फाउंडेशन की तरफ से यहां ये सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आज उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस सुविधा का उद्घाटन किया है.
डिजिटल एक्सरे लैब का उद्घाटन
इस लैब की शुरुआत के बाद यहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी. जिससे हड्डी रोग में ना सिर्फ अच्छा इलाज मिल सकेगा बल्कि किसी हादसे की स्थिति में जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा सकेगा. केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन ने हाथ मिलाया है. इस काम का मूल उद्देश्य बाबा के भक्तों को निरोगी और स्वस्थ रखना है.
Gonda News : प्रेमिका के घर वालों ने किया शादी से इनकार, सिरफिरे आशिक ने आग लगाकर दी जान
हड्डियों से जुड़ा बेहतर इलाज होगा संभव
दरअसल कई बार केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु घोड़े या खच्चर से गिरकर घायल हो जाते हैं. ऐसे में कई बार हड्डी टूटने जैसी स्थिति भी आती है और इलाज के लिए हेलीकॉप्टर तक से रेस्क्यू करना पड़ता है. लेकिन अब मुफ्त पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा की शुरूआत के साथ हाई एल्टीट्यूड पर भी बेहतर इलाज किया जा सकेगा. इस सुविधा की शुरुआत के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूट मेडिकल सर्विस टीम ने चारधाम यात्रा को सुशोभित किया है.
सिग्स सिग्मा-स्टार वेलनेस ने की मदद
वहीं रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि 2013 में आई त्रासदी के बाद से धाम में यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन की गई हैं. इसके साथ ही सिक्स सिग्मा के प्रबंध निदेशक डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहले से ही केदारनाथ धाम में 130 डॉक्टरों की टीम के साथ काम कर रही है और एक्स-रे तथा लैब की सुविधा शुरू कर दी गई है.