Kedarnath Helicopter Service: दो साल बाद श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा शुरू की गई है. इसलिए बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हर दिन हजारों भक्त बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वहीं बाबा के दर्शन के लिए दी जानी वाली हेली सेवा (Helicopter Service) की बात करें तो ये हेली सेवा अगले महीने यानी 20 जून तक के फुल हो चुकी है. अगर आप भी इस सेवा का आनंद उठाना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन....
20 जून तक फुल हेली सेवा
दरअसल इस साल हजारों लोग चारधाम यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए भक्तों को हेली सेवा भी दी जा रही है. वहीं तीसरे चरण में छह जून से 20 जून तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग बीते शनिवार की देर शाम को खोली गई थी, जोकि रातों रात फुल हो गई हैं. बता दें कि इससे पहले भी दो चरणों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में ही बुक हो गई थी.
ऐसे करें हेली सेवा के लिए बुकिंग
अगर आप भी इस साल केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं और हेलीकॉप्टर सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आफ जीएमवीएन की बेवसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए यात्री को एक तरफ के किराये के लिए गुप्तकाशी से 7750, फाटा से 4720 और सिरसी से 4680 रुपये देने होंगे.
रोज कितने यात्री कर सकते हैं दर्शन?
आपको बता दें कि एक दिन में बदरीनाथ के लिए 15,000 हजार, केदारनाथ के लिए 12,000, गंगोत्री के लिए 7,000 और यमुनोत्री के लिए 4,000 भक्तों की सीमा तय की गई है.