Joshimath News: चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके है. प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुँच रहे है. भले ही सरकार गड्ढे मुक्त सड़क बनाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन सरकार के ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं. जगह-जगह सड़क के हालात बहुत खस्ता हैं. जिससे धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नृसिंह मन्दिर के पास बीच सडक पर बड़ा गड्ढा बनने से बद्रीनाथ धाम की यात्रा आधे घंटे तक रोकनी पड़ी.



जोशीमठ में लागु है वन-वे सिस्टम
उस समय आधे घंटे तक जोशीमठ मुख्य बाज़ार से ट्रेफिक बहाल की गई. बाद में PWD के गड्ढे भरने के बाद यात्रा इस मार्ग से फिर सुचारू रूप से चालु किया गया. दरअसल, जोशीमठ से वन-वे सिस्टम लागू है. जोशीमठ से बद्रीनाथ और मुख्य बाजार जाने के लिए जोशीमठ नरसिंह मंदिर बाई पास से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन जोशीमठ नरसिंह मंदिर बाई पास पर लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों डेंटिंग पेंटिंग की. 100 मीटर हिस्सा को बिना डेंटिंग पेंटिंग के छोड़ दिया और केवल गड्डों में मिट्टी भर कर अपना पल्ला झाड़ दिया है.


Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों में कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन?

यात्रीयों को करना पड़ रहा है परेशानीयों का सामना
रास्ते में बने गड्डों में वाहन फंस रहे हैं और धूल उड़ रही है. जिससे पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से बद्रीनाथ धाम के अलावा जोशीमठ मुख्य बाजार के लिए वाहन गुजरते है. जहां बीच सड़क पर बना गड्डा हादसे को दावत दे रहा है. इस सड़क पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. वहीं थाना प्रभारी विजय भारती का कहना है कि नृसिंह मन्दिर बाईपास के पास गड्ढे होने के कारण यात्रा को रोका गया और बाद में PWD को बुलाकर गड्ढे को भरवाया गया. अब गड्डा भरने से यातायात को फिर से शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Mussoorie-Tihri Bypass Road: मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर ट्रक खराब, ट्रैफिक बहाल होने में लगे 2-3 घंटे