Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अभी चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) चल रही है. इस दौरान केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) परिसर में गंदगी को लेकर बीते दिनों सवाल उठ रहे थे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में कुछ श्रद्धालु चप्पल और जूते पहन कर चले आ रहे थे. इसको लेकर अब श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक पत्र जारी किया है. 


क्या लिखा है पत्र
अध्यक्ष अजेंद्र अजय जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशन पर पुर्ननिर्माण कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है. मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ मंदिर के सौंदर्य में कई गुना वृद्धि हुई है. लेकिन कई बार श्रद्धालु अपने जूत-चप्पल के साथ मंदिर और भगवान नंदी की मूर्ति के पास तर पहुंच जाते हैं. इससे मंदिर की पवित्रता के साथ ही श्रद्धालुओं की धार्मिक को भी ठेस पहुंचती है. ऐसे स्थिति में उचित होगा कि मंदिर के चारों ओर एक उचित दूरी पर 'परिक्रमा' का सीमांकन किया जाए. 



Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी


नहीं होगी प्रवेश
उन्होंने कहा कि परिक्रमा का सीमांकन स्थानीय पत्थरों से पौराणिक शैली के अनुरूप किया जा सकता है. इससे मंदिर के परिधि के पश्चात कोई भी जूते-चप्पलों के साथ कोई वहां प्रवेश नहीं करेगा. बता दें कि इससे पहले चार धाम यात्रा मार्ग में गंदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से गंदगी नहीं फैसलाने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की थी. जिसका असर दिखा और श्रद्धालुओं ने गंदगी वाली जगहों पर सफाई की थी.


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' का सितम समाप्त, आज से बरसेंगे बादल, जानें- किन-किन जिलों में होगी बरसात