Char Dham Yatra 2022: दो साल बाद इस साल बड़ी तादात में श्रद्धालु चारधाम (Char Dham Yatra) यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. यमुनोत्री और केदारनाथ (Kedarnath ) में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में भक्तों की भीड़ को देखते हुए और उन्हें सही तरीके से दर्शन करवाकर वापस जानकी चट्टी की तरफ भेजने के लिए जिला प्रशासन ने वन वे प्लान (One Way) लागू किया है. इस प्लान से यात्रियों की यात्रा बेहद ही आसान हो जाएगी. बता दें कि इसको लेकर यमुनोत्री धाम में एक बैठक भी की गई.
यात्रियों की सुविधा के लिए हुई बैठक
यमुनोत्री धाम में सोमवार को एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जानकी चट्टी स्थिति लोनिवि निरीक्षण भवन में पुलिस व यमुनोत्री धाम मन्दिर समिति पदाधिकारियों एवं पुरोहित समाज के प्रतिनिधि सहित यात्रा मजिस्ट्रेट और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वन वे प्लाग लागू किया गया.
प्लान लागू करने से नहीं लगेगा जाम
बता दें कि इस प्लान के तहत यात्री सबसे पहले यमुना आश्रम की तरफ से एमआरपी के पास से होते हुए हनुमान मन्दिर, गर्म जलकुण्ड में स्नान करने बाद यमुना जी की गर्म जल धारा दर्शन करेंगे फिर वो सूर्यकुण्ड दर्शन करने के बाद यमुनोत्री मन्दिर में एंट्री लेंगे. इस प्लान के लागू होने के बाद मन्दिर परिसर और उसके आसपास की जगहों पर जाम और भीड़ की स्थिति पैदा नहीं होगी.
Haridwar Rain: भारी बारिश से सराबोर हुआ हरिद्वार, तेज हवाओं से टिहरी बांध की झील में टकराई कई नावें