Kedarnath Dham में तीसरे चरण की यात्रा की तैयारियां, 5 सितंबर से शुरू होगा हेली सेवाओं का संचालन
Kedarnath News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की दो चरणों की यात्रा विधिवत सम्पन्न हो गई है और इन दो चरणों में रिकार्ड दस लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अब तृतीय चरण की यात्रा शुरू हो गई है.
Rudraprayag News: प्रथम और द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) संपन्न हो गई है और प्रशासन तृतीय चरण की यात्रा तैयारियों में जुट गया है. बरसात में भी तीर्थयात्रियों के केदारनाथ आने का सिलसिला जारी है और जब बरसात खत्म हो जाएगी तो उसके बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के केदारनाथ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम खुलने के बाद केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं को संचालन भी पांच सितम्बर से दोबारा शुरू हो जायेगा. पांच सितम्बर तक सभी हेली सेवाएं केदारघाटी में लौट आएंगी.
दो चरणों की यात्रा हुई संपन्न
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की दो चरणों की यात्रा विधिवत सम्पन्न हो गई है और इन दो चरणों में रिकार्ड दस लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. अब तृतीय चरण की यात्रा शुरू हो गई है और प्रशासन भी अपने स्तर से तृतीय चरण की यात्रा तैयारियों में जुट गया है. प्रथम चरण की यात्रा मई और जून माह में लगभग नौ लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. जबकि द्वितीय चरण की यात्रा और मानसूनी सीजन जुलाई और अगस्त माह में अभी तक एक लाख से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं.
कुल चार महीने में केदारनाथ आने वाले यात्रियों का आंकड़ा दस लाख बीस हजार के पार है. अभी भी दो महीने से अधिक समय की तृतीय चरण की यात्रा शेष बची है. 26 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं. ऐसे में अभी तीन लाख तीर्थयात्रियों के केदारनाथ आने की उम्मीदें हैं.
अब तक इतने तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में अभी तक दस लाख बीस हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं. मानसूनी सीजन भी चल रहा है, लेकिन यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. भारी बारिश के कारण सड़कें भी बंद हो रही हैं, लेकिन जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. दो माह का समय और शेष बचा है और उम्मीद है कि यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. अनुमान यह है कि इस बार यात्रा का आंकड़ा 13 लाख पार कर जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां की गई हैं. डीएम ने कहा कि तृतीय चरण की यात्रा के तहत घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था का जयजा लिया जायगा. पानी, चरी को देखा जायेगा और जो चीजें बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं, उन व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जायेगा.
ये भी पढ़ें:-
Aligarh News: नई नवेली दुल्हन ने दांतों से काटकर किया पति को घायल, घबराए युवक ने पुलिस से लगाई गुहार