Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लगातार चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक एक दिन में रोजाना करीब 60 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेश करवा रहे हैं. सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए कराया जा रहा है.
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. हालांकि इस बार चारधाम यात्रा पर सबसे ज्यादा मौसम की मार देखने को मिल रही है. शुरुआत से ही बारिश, बर्फबारी की वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है, कभी ग्लेशियर टूटने की वजह से रास्ता बंद हो जाता है तो कभी बारिश और बर्फबारी भक्तों की परीक्षा ले रही है लेकिन यहां आने वालों का जोश कम नहीं है. तमाम परेशानियों के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंच रहे हैं.
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. एक दिन में करीब 60 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. चारों धामों में अब तक 16,25,545 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. केदारनाथ में अब तक 560690 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं यमुनोत्री धाम में 293368 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में 324154 श्रद्धालु और बद्रीनाथ धाम में 439782 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जबकि हेमकुंड साहिब में 8551 श्रद्धालु पहुंचे हैं.
चारधाम यात्रा में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं का मौसम देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को मेडिकल टेस्ट पर भी जोर दिया जा रहा और उनके लिए हेल्थ एडवायजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने दी पुलिस को चेतावनी, 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...'