Chardham Yatra 2023: यमुनोत्री धाम के दर्शनों को जा रहे गुजरात के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी. पुलिस ने यहां बताया कि घटना शनिवार को हुई जब अक्षय तृतीया के पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद गुजरात के सूरत के कौशम्भा के कनक सिंह (62) मां यमुना के दर्शन के लिए जा रहे थे और रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. बड़कोट के थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तीर्थयात्री की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


बता दें कि उत्तराखंड में पिछले साल चार धाम यात्रा पर आए कई श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक या अन्य कारणों से मौत हो गयी थी जिसके बाद सरकार ने 55 वर्ष से अधिक उम्र तथा किसी भी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाने की सलाह जारी की है.


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट शनिवार को खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. मंदिर समितियों के अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर खुले, जबकि यमुनोत्री मंदिर के कपाट को अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर खोला गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर होने वाली आनुष्ठानिक पूजा अर्चना की.


देवी यमुना की शीतकालीन गद्दी खरसाली में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई. धामी ने खरसाली में देवी यमुना की प्रतिमा की उस समय पूजा अर्चना की, जब उन्हें सजी हुई पालकी में यमुनोत्री धाम जुलूस के रूप में रवाना किया जा रहा था, जहां पर अगले छह महीने तक उनकी पूजा अर्चना की जाएगी. श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए धामी ने कहा कि बाधा रहित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं.


Chardham Yatra 2023: केदारनाथ मार्ग पर भारी बर्फबारी ने बढ़ाई चिंता, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील