Uttarakhand News: उत्तराखंड में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के गंगोत्री धाम में ताजा हिमपात देखा गया है. बर्फबारी (Snowfall) की वजह से गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) सफेद चादर में तब्दील हो गया है. धाम में बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम आये यात्री और पर्यटकों में खुशी का माहौल है. कल यानी 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली आर्मी बैंड हजारों श्रद्धालुओं के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. रात्रि विश्राम आनन्द भैरव मंदिर में होगा. अगले दिन 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे भैरव मंदिर से गंगोत्रीधाम के लिए प्रस्थान करेगी. इस बार यात्रा के शुरुवाती दिनों में बर्फबारी होने से धाम परेशानी हो सकती है. बर्फबारी होने से स्थानीय व्यापारियों को दुकानों सजाने में परेशानी आ रही है.
बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी
बद्रीनाथ धाम की यात्रा में एक सप्ताह बचा है और यहां लगातर भारी बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी के चलते आधा फीट बर्फ जम चुकी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने हैं. इसको लेकर यात्रा तैयारियां और मास्टर प्लान का कार्य युद्धस्तर चल रहा है, लेकिन कल से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी से यात्रा तैयारियों पर बुरा असर पड़ा है. हिमपात के चलते यात्रा तैयारियों में बाधा आ रही है. बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बर्फबारी से बढ़ी चिंता
बाता दें कि चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. इस बीच बर्फबारी ने चिंता बढ़ा दी है. खराब मौसम से तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चारधाम यात्रा के लिए इसबार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार काम चल रहा है. यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. केदारनाथ धाम में कहीं कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे.