Chardham Yatra News: चारधाम यात्रा की कल से शुरुआत हो गई है, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद देश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं. चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार हरिद्वार में भारी संख्या में यात्रियों के आने से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी घंटों वाहनों के जाम के कारण रेंग रेंग कर चलने को मजबूर है. जिला प्रशासन द्वारा चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले लाख दावे किए गए थे कि इस बार जाम की स्थिति से निपटा जाएगा मगर शुरुआत में ही जिला प्रशासन के दावे हवा-हवाई साबित हुए.


जाम की स्थिति से जूझ रहे स्थानीय निवासियों का कहना है कि चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. लाखों की संख्या में देश के कोने कोने से श्रद्धालु उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं और घंटो जाम में फस रहे हैं. बड़ी चिंता का विषय है की मरीजों को अस्पताल लेकर जाने वाली एंबुलेंस भी जाम के कारण रेंग रेंग कर चल रही है. जिससे मरीजों की जान पर भी खतरा बना हुआ है जिला प्रशासन द्वारा जाम की स्थिति को नियंत्रण करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है की यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. जाम की स्थिति से निबटने के रूट डाइवर्जन भी बनाया गया है मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस के लिए अलग से कोई रास्ता निर्धारित नहीं है. जाम की स्थिति बनने पर एंबुलेंस को तुरंत निकाला जा रहा है और इनका कहना है कि हरिद्वार में इस वक्त दिल्ली हरियाणा और यूपी के काफी यात्री आ रहे हैं.


Kedarnath Helicopter Accident: केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से यूकाडा के फाइनेंशियल कंट्रोलर की मौत