(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश, जानें- क्या कहा?
Chardham Yatra: धामी ने कहा कि शुरूआती दिनों में धामों के लिए लिमिट तय करने की बात थी, लेकिन इसे लिबरल कर दिया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को दर्शन करवाये जायेंगे.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा शुरू होने में महज चार दिन का समय ही बचा है. इसीलिये राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. ऐसे में राज्य सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि चारधाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. हालांकि, कई बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद जब यात्रा पीक पर होती है तो उस दौरान व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं. जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा संपन्न होने तक व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि चारधाम यात्रा के अंतिम दिन तक व्यवस्थाएं अच्छी और दुरुस्त रहें, ताकि श्रद्धालुओं कोई समस्या ना हो. साथ ही सीएम ने कहा कि इस बार पिछले सीजन की तरह यात्रा ऐतिहासिक रहेगी, क्योंकि लोग बढ़-चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. सीएम ने कहा कि जब शुरूआती दौर में यात्रा की तैयारियां शुरू की गई थी, उस दौरान लग रहा था कि चारधाम में पिछले साल की तुलना में कम श्रद्धालु आ सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे यात्रा नजदीक आ रही है. उम्मीद बढ़ रही है कि इस साल यात्रा ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करेगी.
जो भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को दर्शन करवाये जायेंगे- धामी
ऐसे में इस यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों, साधु संतों के साथ ही सभी लोगों से अपेक्षा है कि वे भी अपनी हर संभव सहायता करें. साथ ही सीएम ने कहा कि शुरूआती दिनों में धामों के लिए लिमिट तय करने की बात थी, लेकिन इसे लिबरल कर दिया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को दर्शन करवाये जायेंगे. कुल मिलाकर राज्य सरकार इस चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है.