Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी, यात्रा से पहले प्रशासन के सामने खड़ी हुई चुनौती
Chardham Yatra 2023: मजदूर केदारनाथ से लेकर पैदल मार्ग पर बर्फ साफ करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने यात्रा तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो को करना भी मुश्किल हो रहा है.
![Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी, यात्रा से पहले प्रशासन के सामने खड़ी हुई चुनौती Chardham Yatra 2023 Continuous snowfall in Kedarnath Administration facing Challenges ANN Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी जारी, यात्रा से पहले प्रशासन के सामने खड़ी हुई चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/9619537d02c8e4151ec9cc461786322d1680267334361487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rudraprayag News: पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. निचले क्षेत्रों में जहां बारिश हो रही है, वहीं हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में देर रात से बर्फबारी जारी है. यहां ताजा बर्फबारी एक फीट तक हो गई है. केदारनाथ धाम में गिर रही बर्फ के कारण केदारनाथ यात्रा तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं. केदारनाथ के कपाट खुलने में अब मात्र 24 दिन बचे हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी होने से तैयारियां समय पर पूर्ण नहीं हो पाई हैं.
दरअसल, पहाड़ों में देर रात से ही मौसम खराब है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों पर पड़ रहा है. धाम में पिछले 15 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं. अभी तक केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आवाजाही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन लगातार बर्फ गिरने से पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं. जिस कारण पैदल मार्ग नहीं खुल पा रहा है.
प्रशासन के सामने खड़ी हुई चुनौती
एक बार मजदूरों ने लिनचोली से केदारनाथ धाम तक बर्फ को साफ कर दिया था, मगर फिर से बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम से लेकर बेस कैंप पैदल मार्ग पर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.ऐसे में यहां रह रहे मजदूर भी ठंड के कारण काफी परेशान हैं. बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर पाना मुश्किल हो रहा है. मजदूर केदारनाथ से लेकर पैदल मार्ग पर बर्फ साफ करने में जुटे हुए हैं. जब बर्फ साफ होगी, तभी अब काम भी शुरू हो पायेंगे. ऐसे में प्रशासन के सामने यात्रा तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो को करना भी मुश्किल हो रहा है.अब यात्रा शुरू होने में महज 24 दिन का समय बाकी है और मौसम लगातार खराब है. ऐसे में प्रशासन के सामने भी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP New DGP: यूपी के कार्यवाहक DGP बनाए गए आरके विश्वकर्मा, जल्द संभालेंगे कार्यभार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)