Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में फर्जीवाड़े और ठगी का खेल भी शुरू हो गया है. ऐसे में एसटीएफ (STF) ने हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर चल रही 8 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है. चारधाम यात्रा को लेकर हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर टिकट बुकिंग के नाम पर कई श्रद्धालुओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है. मामले में यह भी सामने आया कि यात्रियों को हेली सेवा बुकिंग की अधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नहीं थी ऐसे में काफी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं.


पूरे मामले में एसटीएफ ने जांच करते हुए 8 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है. इसके साथ ही दो टोल फ्री मोबाइल नंबर 945-659-1505 और 941-208-0875 भी जारी किये हैं. इन नंबरों पर यात्री केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. 


अधिकारी ने क्या कहा
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने कहा कि एसटीएफ पूरी तरह से सतर्क है, लिहाजा फर्जीवाड़े की जांच करते हुए 8 वेबसाइटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी लोगों से अपील भी की है कि वह अधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से ही टिकट बुक कराएं. यही मात्र टिकट बुक कराने के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट है.


बता दें कि चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. इसबार यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. पहले हेली सेवाओं के नाम पर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए इसबार हेली टिकट बुक कराने वालों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.  


India Population 2023: भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बनने पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार