Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले मौसम बदलने जा रहा है. इससे जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) से पहले बारिश की चेतावनी दिक्कतें बढ़ा सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 तारीख की शाम से उत्तराखंड में मौसम बदल जाएगा. वहीं मौसम विभाग ने 18 और 19 तारीख को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से चारधाम यात्रा वाले 3 जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली (Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 


इतना ही नहीं मौसम के बदलने से किसानों को एक बार फिर भारी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे पशुओं को भी नुकसान हो सकता है. यह जानकारी मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने दी. वहीं आज रात में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि उत्तराखंड में मार्च के महीने से ही लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. 


22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. राज्य सरकार इसके लिए तैयारियों में जुटी हुई है. इसबार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है. खराब मौसम के कारण हर साल यात्रा बाधित होती है. खराब मौसम की वजह से कई यात्रियों की जान भी चली जाती है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसबार सभी के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. यात्रा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसबार व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया गया है. यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसबार चारधाम यात्रा के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे, बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे और केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बसपा ने 10 मेयर प्रत्याशी किए घोषित, अतीक अहमद की पत्नी की जगह इन्हें टिकट