Chardham Yatra 2023: हरिद्वार में पहाड़ी खाने का लुत्फ उठा सकेंगे श्रद्धालु, रेस्टोरेंट में तैयार किया जाएगा स्पेशल फूड
Haridwar Restaurant: नेचर महिला सहायता समूह की अध्यक्ष किरण भटनागर का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में पहाड़ी व्यंजन बनाएं जाएंगे, हम चाहते हैं कि यहां पर यात्री रुककर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकें.
Haridwar News: चार धाम यात्रा शुरू हो रही है, इसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर आएंगे. सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. चार धाम यात्रा का पहला पड़ाव धर्मनगरी हरिद्वार पड़ता है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार में गढ़वाली व्यंजन का स्वाद मिल सके.
इसके लिए हरिद्वार पर्यटन विभाग द्वारा तीर्थ में रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है, जिसको बेरोजगार महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा, जिससे इन महिलाओं को रोजगार मिल सके. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा किया गया.
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि पर्यटन विभाग के राही होटल के बाहर गंदगी पड़ी रहती थी, पर्यटन विभाग द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है. नेचर महिला सहायता समूह द्वारा यहां पर गढ़वाली व्यंजनों का एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोला गया है, 10 महिलाओं को यहां पर रोजगार दिया गया है. इसके खुलने से पहाड़ी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार भी होगा, साथ ही यहां पर गंदगी भी नहीं होगी, राही होटल के बाहर खोला गया यह रेस्टोरेंट हरिद्वार की प्राइम लोकेशन पर है, यहीं पर चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन भी किया जाता है, यहां पर आने वाले यात्री गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे.
महिलाओं को रेस्टोरंट के जरिए मिलेगा रोजगार
नेचर महिला सहायता समूह की अध्यक्ष किरण भटनागर का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में पहाड़ी व्यंजन बनाएं जाएंगे, हम चाहते हैं कि यहां पर यात्री रुककर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकें. साथ ही इस रेस्टोरेंट में और भी व्यंजन बनाए जाएंगे, सभी व्यंजनों को महिलाओं द्वारा बनाया जाएगा, अभी हमारा लक्ष्य है कि कम से कम 20 महिलाओं को यहां पर रोजगार मिल सके, इस रेस्टोरेंट में प्लास्टिक की किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इनका कहना है कि इसका उद्देश्य यही है कि महिलाओं को रोजगार मिल सके, क्योंकि कई महिलाएं हमारे पास आती है, रोजगार के लिए इसलिए महिला रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: अखिलेश यादव की ममता बनर्जी से हुई कोलकाता में मुलाकात, गठबंधन को लेकर किया बड़ा एलान