Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चल रही है चार धाम यात्रा पर खराब मौसम की मार के बावजूद यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं उत्तरकाशी में स्थित दो धामों गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफे की वजह से धाम में गंदगी भी बढ़ गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और गंगा विचारमंच ने आज से एक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत गंगोत्री घाट पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.


दरअसल अक्सर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से घाटों पर गंदगी का अंबार लगा रहते हैं. खासतौर पर जहां श्रद्धालु स्नान करते हैं वहां गंदगी फैल जाती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और गंगा विचार मंच की ओर से ये पहल की गई है. जिला प्रशासन सफाई अभियान के साथ लोगों को भी इधर-उधर कूड़ा नहीं फेंकने और साफ सफाई पर ध्यान देने का संदेश देगा. 


गंगोत्री घाट पर चलेगा सफाई अभियान


गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए आज जिला प्रशासन और गंगा विचारमंच द्वारा आज गंगोत्री घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.  इस सफाई अभियान में जनपद सहित गंगोत्री पांच मंदिर समिति, नगर पंचायत के कर्मचारी भी शामिल होंगे, जो यहां स्वच्छता अभियान चलाएंगे. दरअसल देश विदेशों से यहां पर बड़ी संख्या में यात्री गण पहुंचते हैं, मां गंगा में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं, जिसकी वजह से घाट में बहुत अधिक मात्रा में गंदगी का अंबार लगा रहता हैं. 


चार धाम यात्रा की शुरुआत पिछले महीने 22 अप्रैल से शुरू हुई थी. पिछले 28 दिनों में इन दोनों धामों में अब तक चार लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा और मां यमुना के दर्शन किए हैं. उत्तरकाशी में मौसम गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा अब तेजी से बढ़ रही हैं. पिछले 28 दिनों में अब तक 4,15,316 श्रद्धालु दोनों धामों के दर्शन कर चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार एक दिन में रोजाना करीब 15 हजार यात्री मां गंगा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं वहीं यमुनोत्री धाम में भी आने वाले भक्तों की संख्या कम नहीं है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य को सपा नेता का जवाब, कहा- '... कारण सीएम योगी ने छीन लिया PWD मंत्रालय'