(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में इस बार दिखेगा ड्रोन का कमाल, ट्रैफिक कंट्रोल से मरीजों की दवाई तक होगी सप्लाई
Chardham Yatra 2023: उत्तरकाशी से देहरादून तक मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने की बात हो या जोशीमठ में आई दरारों की मैपिंग ड्रोन की अहम भूमिका रही है. इस बार ड्रोन का इस्तेमाल चारधाम यात्रा में भी होगा.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू हो गई है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बार चारधाम यात्रा में पहली बार ड्रोन की भूमिका भी अहम रहेगी, इस यात्रा में ड्रोन (Drone), ट्रैफिक मेनेजमेंट (Traffic Management) से लेकर, मेडिकल फैसिलिटी, रेस्क्यू ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े कामो में भी पुलिस का साथ देगा. जिसके लिए चारधाम यात्रा में कई ड्रोन स्टेशन भी तैयार किये गए हैं
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लगातार ड्रोन की एक्टिविटी बढ़ती दिखी है. चाहे उत्तरकाशी से देहरादून तक मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने की बात हो या जोशीमठ में आई दरारों की मैपिंग. इसके साथ ही ट्रैफिक मैनेजमेंट की आपदा सहित कई जगह ड्रोन पुलिस प्रशासन के लिए मददगार ही साबित हुआ है. ऐसे में इस बार प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा में ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत चारधाम मार्गों पर ड्रोन से मदद ली जाएगी. केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग में एक ड्रोन स्टेशन तैयार किया गया है.
यूटीएम सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया
केदारनाथ धाम में अक्सर हेलीकॉप्टर का मूवमेंट रहता है, लेकिन ड्रोन की लागत हेलीकॉप्टर से बहुत ही सस्ती पड़ती है. ऐसे में जरूरत पड़ने पर कुछ सामान ले जाने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जायेगा. वहीं इलाके में ड्रोन और हेलीकॉप्टर आपस में क्रेश न करें इसके लिए पुलिस ने एक UTM यानी कि अनमैन ट्रैफिक मैनेजमेंट (Unmanned Traffic Management) सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है, जो एयर स्पेस की गतिविधियों पर नजर रखेगा.
एडीजी टेक्नोलॉजी अमित सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम देहरादून में भी ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही हम लोगों ने चारधाम रूट में भी हम लोगों ने ड्रोन मैपिंग और पार्किंग की भी मैपिंग करनी शुरु कर दी है, जिसमें हम समय-समय पर बता सकेंगे कि वहां पर हम किस तरह गाड़ियों की पार्किंग करा सकते हैं. साथ ही ड्रोन के माध्यम से जो रेस्क्यू रिलीफ होता है, जो भी ट्रैफिक अगर मूवमेंट कर रहा है तो उसमें कोई दिक्कतें न आए उसको मैनेज करने के लिए, इसके अतिरिक्त रुटीन में जो हमारी एसडीआरएफ करती है.
एडीजी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल तक हम एक अच्छी खासी एक ड्रोन के लिए टीम तैयार कर लेंगे, जो कि चार धाम यात्रा हो चाहे हमारा डिजास्टर रिलीफ हो, चाहे हमारा ट्रैफिक मैनेजमेंट हो, इन सब में पुलिस के जवानों को यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पीड़ितों को होगी वापस, योगी सरकार ने की आयोग के गठन की तैयारी