Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए इस साल भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी. तीर्थयात्री, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. अच्छी बात यह है कि प्रशासन ने बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं. जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि विधिवत घोषित होने के बाद इन धामों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही पहले दिन शाम साढ़े पांच बजे तक 31565 तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. जिसमें बदरीनाथ के लिए 14294 व केदारनाथ 17088 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराए. 


साल 2013 की आपदा के बाद चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने कई बदलाव किए हैं. आपदा के बाद साल 2016 में चारधाम यात्रा के लिए फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही. जबकि पिछले साल 2022 में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे. बीते साल भी चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल और टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेवसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.


Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल


25 अप्रैल को केदारनाथ व 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ व 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो चुकी है. प्रशासन ने मंगलवार को फिलहाल बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट को खोल दिया है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक वीएस गंगवार बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री व श्रीहेमकुंड साहिब धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर इन धामों के लिए भी ऑनलाइन पंजीकण खोल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऋषिकेश और यात्रा मार्गों पर पूर्व के वर्ष की भांति ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था चारधाम यात्रा आरंभ होने से कुछ दिन पूर्व शुरू होगी.