Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardhan Yatra) की शुरुआत हो चुकी है. पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मौसम खराब होने के बावजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं चारधाम यात्रा में आने वाले 55 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग को अब अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए चारों धाम में 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट्स बनाए गये हैं. इसके अलावा पुरानी मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) और बीमार यात्रियों को भी स्क्रीनिंग कराने के बाद ही यात्रा में आगे भेजा जा रहा है.
इस साल चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही यमुनोत्री धाम में दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां और बढ़ गई हैं. ऐसे में केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट यानी एमआरपी को भी बढाया जा रहा है. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहली बार यात्रा रूटों पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गये हैं जिनके द्वारा 70 से अधिक टेस्ट भी यात्री कर सकते हैं. यात्रा रूटों पर करीब 200 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त इंतजाम
स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं. यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मेडिकल रिलीफ कैंप और पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती की गई है. उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा में जाने से पहले वो खुद को एकमटाइज करके ही आगे बढ़ें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एसओपी भी जारी की गई है जिसमें यात्रियों को यात्रा में आने से पहले किस तरह की सावधानियां रखनी हैं इसके बारे में बताया गया है.
इस बीच आज केदारनाथ धाम के भी कपाट खुल गए हैं. शुभ मुहूर्त के मुताबिक 25 अप्रैल मंगलवार सुबह ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के कपाट खोले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे हुए हैं. खराब मौसम के बावजूद यहां बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे हैं. प्रशासन की ओर से आने वाले यात्रियों को अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े रखने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बलिया में सपा विधायक ने पार्टी से की बगावत, कहा- 'अखिलेश यादव को गुमराह किया गया'